Search This Blog
Tuesday, May 11, 2010
पहले पदक की आस में / सन्नी कुमार
प्रसिद्ध कहावत है कि उगते हुए सूरज को तो सभी सलाम करते है इसीलिए सबको यह तो पता होगा कि राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश है परन्तु किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा जिनके पास एक भी पदक नहीं है
हमें यह मानना चाहिए कि उनकी जीत इसी में है कि वह इतने बड़े खेल उत्सव का हिस्सा रहे है और आगे भी रहेंगे क्योंकि
“ गिरते है शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वह तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चले “
अज हम उन्ही गुमनाम देशों के बारे में बात करेगे जो अभी पदक तालिका में प्रवेश पाने के लिये प्रयासरत हैं
वे देश जो अपने पहले पदक का इन्तजार कर रहे है --
देश इन वर्षो में भाग लिया
सिएर्रा लिओन 1958, 66, 70, 78, 1990 - 2006
बेलीज़ 1962, 66, 78, 1994 - 2006
फाल्कलैंड आइसलैंड 1982 - 2006
न्यू फाउण्ड लैंड 1930 - 1934
सेंट हेलेना 1982, 1998 - 2006
एडेन 1962
ब्रुनेई दरुस्सलम 1990 - 2006
मालदीव 1986 - 2006
सबह 1958 - 1962
सरवाक 1958 - 1952
साऊथ अरेबिया 1966
एंगुला 1998 - 2006
एंटीगुआ एंड बरमूडा 1966, 70, 78,1994 - 2006
ब्रिटिश वर्जिन आईसलैंड 1990 - 2006
डोमिनिका 1958, 62, 70, 1994 - 2006
मोंटसेर्राट 1994 - 2006
टर्क्स एंड कैकोस आइसलैंड 1978 / 1998 - 2006
जिब्राल्टर 1958 - 2006
कुक आइसलैंड 1974, 78, 1986 - 2006
किरिबाती 1998 - 2006
निउए 2002 - 06
सोलोमन आइलैंड 1982, 1990 - 2006
तुवालु 2002 - 06
वेनुअटू 1982 - 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment