Search This Blog
Wednesday, July 28, 2010
एक बंदर स्टेडियम के अंदर
जी चौंकये नहीं,ये कोई हॉलीवुड की कोई हिंदी में डब की गयी फिल्म नहीं है
बल्कि राष्ट्रमंडल खेलों के टेस्ट इवेंट के एक नये प्रशंसक की बात है|हुआ यूँ कि नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इन दिनों तैराकी की फेडरेशन कप प्रतियोगिता चल रही है|
मैं बतौर कमेंटेटर आज अपना काम कर रही थी यानी कमेंट्री दे रही थी|अचानक स्टेडियम में सभी लोग कमेंट्री बॉक्स की ओर देखने लगे|वैसे तो दर्शकों में हम कमेंटेटरों को देखने की उत्सुकता होती है,लेकिन जब पूरा स्टेडियम ही आपकी ओर देखने लगे तो अजीब सा लगता है|फिर सामने के मॉनीटर में देखने से पता चला कि हमारा एक अत्यंत प्रशंसक स्टेडियम की सुरक्षा को धता बताते हुए बिना पास और टिकट के खिड़की के रास्ते स्टेडियम में आ भी गया है|सभी दर्शक राष्ट्रीय तैराकों के प्रदर्शन को छोड़ कर बंदर के मुरीद हो गये है|
और हमने भी ठंडी साँस ली क्योंकि दर्शकों का उत्साह हमारे लिये न होकर उस साहसी बंदर के लिये था जिसने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा को कूद फाँद कर पार किया और वी.आई.पी. सीट को हथिया लिया
Asian All-Star Athletics, July 29-30, Jawaharlal Nehru Stadium
The Asian All-Star Athletics Meet will be held at the Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi on July 29 and 30 and is a test event for the 2010 Commonwealth Games.
The accredited media will be provided a shuttle service from OC Headquarters, NDCC Tower 2, opposite Jantar Mantar. The bus will leave from OC at 3 pm on Thursday, July 29, 2010.
National Federation Cup - Day 2
Karnataka bagged four gold medals (50 m backstroke women, 200 m freestyle men, 50 m butterfly stroke women and 4x 100 m freestyle relay women) on Day 2 of the National Federation Cup being held at Dr S.P Mukherjee Swimming Complex here in the capital. Maharashtra was a close second with 3 gold medals. This event is also a test event for the Commonwealth games to be held later this year in October.
National Federation Swimming Cup opens
Pooja R. Alva-01 Won Gold Medal in 200 MT. Butter Fly Stroke won
Karnataka dominated Day 1 of the National Federation Cup being held in the capital, with 5 gold medals - 400 m Freestyle men, 200 m individual medley women, 200 m backstroke men, 200 m butterfly women, 400 m medley relay women.
Sunday, July 25, 2010
Invitational Cycling Meet concludesin Delhi
Indian Riders proved their mettle by bagging 12 medals in total at the Invitational Cycling Meet, held at the IG Cycling Velodrome from 23rd July to 25th July.
The highlight of last day was the Elite men 20 KM Scratch race where Indian rider Prince H L Hylem won the Bronze for India. Gold was won by Australian Stephen Hall.
Ting Ying Huang (2 Golds) of Chinese Taipei was adjudged best Rider- Women of the Meet,
Stephen Hall (2 Golds) of Australia was adjudged Best Rider - Men of the Meet and Australia won the Overall Championship Title.
Saturday, July 24, 2010
interested students send their name through sms
India Cricket Forum 2010 event is a focused conference that examines where India's national obsession is headed. Twenty20 clearly represents the future of cricket, at least as far as its growth locally and its spread globally is concerned. The last few years has seen T20 tournaments take hold in all the main cricket playing nations with the Indian Premier League and the Champions League being the two tentpole events.
The confirmed list of speakers include well-known personalities such as Sanjay Manjrekar and Aakash Chopra, former Indian cricketers, Santosh Desai, CEO, Future Brands, Harsha Bhogle, leading commentator, Peter Hutton, Consultant, Sportsbrand Media and The Bukhatir Group, Raj Nayak, CEO, AIDEM Ventures, Ayaz Memon, sports writer and commentator, and Jamie Stewart, Managing Director, Commune Sports & Entertainment.
The event is in Delhi on 3rd August and we would like you and a select set of students from Sri Guru Tegh Bahadur Khalsa College to attend the forum. Do let me know and I will organize for the invitation.
The confirmed list of speakers include well-known personalities such as Sanjay Manjrekar and Aakash Chopra, former Indian cricketers, Santosh Desai, CEO, Future Brands, Harsha Bhogle, leading commentator, Peter Hutton, Consultant, Sportsbrand Media and The Bukhatir Group, Raj Nayak, CEO, AIDEM Ventures, Ayaz Memon, sports writer and commentator, and Jamie Stewart, Managing Director, Commune Sports & Entertainment.
The event is in Delhi on 3rd August and we would like you and a select set of students from Sri Guru Tegh Bahadur Khalsa College to attend the forum. Do let me know and I will organize for the invitation.
Thursday, July 22, 2010
राष्ट्रमंडल खेल:- हम आगे जा रहे हैं या पीछे?/पुनीत कुमार
प्रणाम दोस्तों, अरे कहीं आप यह तो नहीं सोच रहें है कि इस आधुनिक युग में इसको क्या हो गया है, जो पुराने समय की तरह प्रणाम कर रहा है, लेकिन मेरी मानो तो दोस्तों आप भी जल्दी से पुरानी सभ्यता को अपना लीजिये, क्योंकि हम चाहे न चाहे हम पुराने युग में अपने आप ही चले जायेंगे
जानना चाहेंगे कैसे ?मैं आपको बताता हूँ
आजकल राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों का जोर है.भारत और दिल्ली का जैसे विकास हो रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है कि हम बहुत विकास कर रहें है, लेकिन दरअसल विकास ऊपरी सतह का ही है,बल्कि यह विकास कम पतन ज्यादा हो रहा है|हम आगे जाने की बजाय पीछे होते जा रहे है
दिल्ली से बात शुरु करते हैं|राष्ट्रमंडल खेल के नाम पर दिल्ली में आये दिन पेड़ काटे जा रहे है और जगह -जगह मेट्रो के नाम पर सुरंगे बनाई जा रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि जल्दी ही दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगीऔर जो पेड़ लगाये जा रहे है, वे सिर्फ फाइलो में ही दबकर रह जायेंगे
रिहाइशी मकानों को हटा कर फ़्लाईओवर बना दिए जायेंगे.और जल्दी ही हम इन सब के बीच अपने आप को पीछे हटता हुआ पाएँगेफिर दिल्ली पर इन नेताओ और अमीरों का राज रह जायेगा..
जिस तेजी से खाने पीने की चीजो से लेकर घर के सामान तक, और यहाँ तक की यात्रा तक महंगाई बढ़ती जा रही है|जल्दी ही ऐसा समय आएगा कि हमें घरो में ही सब्जियां उगानी पड़ेगीं और कहीं भी जाने के लिए घोड़े और साइकिल इस्तेमाल करने होंगे|जिस हिसाब से भारत के अंदर सिर्फ महंगाई बढ़ रही है, उस हिसाब से आम जनता की जेब में रुपये नहीं बढ़ रहे है
और अगर बात हम पूरे भारत की करे तो हमारे राजनेताओ ने विदेशियो के साथ,अपने मुनाफे के लिए ऐसी सांठ-गांठ कर रखी है कि अपने देश में ही हमारे माल की कोई कीमत नहीं रह गई है, हमे न चाहते हुए भी विदेशियो का माल खरीदना पड़ रहा है और यह विदेशी इससे और ज्यादा तरक्की करते जा रहे है,हम ऊपरी तौर पर तो विकास कर रहे है लेकिन, हम अंदर से खोखले होते जा रहे है.......
और यह बात समझ में नहीं आती है कि विकास के नाम पर और आजकल राष्ट्रमंडल खेल के नाम पर जो बेइंतहा पैसे खर्चे जा रहे हैं, उसका फायदा कैसे उस आम जन को मिलेगा जोकि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने में ही सारे खेलों की कलाबाजियाँ लगा रहा है अगर वह आप जनता का पेट भी न भर पाए और उनका विकास तो दूर उनके लिए सर छुपाने के भी लाले पड़ जाये.........
औरर अगर विकास का नाम बड़े-बड़े मॉल बनाकर, फ्लाईओवर बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाना है तो इसका क्या फायदा है? वह विकास बेमायने है जो देश के केवल एक ही वर्ग को आगे बढ़ाये
यह सब देखकर तो भगत सिंह की वही बात रह-रह के याद आ रही है कि "आजादी के बाद अंग्रेज तो हमारा पीछा छोड़ देंगे, लेकिन देश के हरामखोर नेता और बड़े बड़े व्यवसायी आम इंसान का खून चूस लेंगे, गरीब और गरीब हो जायेगा और अमीर और अमीर हो जायेगा."
और देखा जाये तो आजकल हो भी यही रहा है.और इन जलेबी की तरह सीधे नेताओ की वजह से आगे होता भी यही रहेगा
Sunday, July 11, 2010
Malaysia win 7th Asian Youth Netball Championship
Malaysia won the 7th edition of the Asian Youth Netball Championship with a 63-39 (16-07, 19-10, 14-13, 14-09) victory over Sri Lanka in the final on the last day of the competition at the Thyagaraj Sports Complex in New Delhi on Saturday. Sri Lanka, who surprised Singapore in the semi-final on Friday, could not produce a similar performance against the favourites.
India settled for fourth position following their 38-56 (09-18, 10-14, 10-09, 09-15) defeat at the hands of Singapore, who finished third, on the final day of the 7th Asian Youth Netball Championship at the Thyagaraj Sports Complex in New Delhi on Saturday.
India settled for fourth position following their 38-56 (09-18, 10-14, 10-09, 09-15) defeat at the hands of Singapore, who finished third, on the final day of the 7th Asian Youth Netball Championship at the Thyagaraj Sports Complex in New Delhi on Saturday.
Friday, July 9, 2010
India to vie for third place in Asian Youth Netball Championship
Indian eves stumbled in the semi-final of the 7th Asian Youth Netball Championship with a 36-59 (07-14, 08-12, 09-17, 12-16) defeat to favourites Malaysia on Day 6 of the tournament at the Thyagaraj Sports Complex in New Delhi on Friday.
Malaysia will take on Sri Lanka in the final of the competition. The Sri Lankan eves caused a major upset when they beat Singapore 55-47 (14-13, 15-12, 13-11, 13-11) in the second semi-final. India will play Singapore in the 3/4th place playoff on the final day of the competition on Saturday.
In the earlier fixture, Hong Kong registered a narrow victory over Thailand in a thrilling contest. Hong Kong won 58-57 (13-11, 13-17, 13- 18, 19-11).
The 3/4th place playoff will start at 2.30 pm while the final match will begin at 4.30 pm IST.
Netball Federation of India President Mr Gurbir Singh, Asian Netball Association President Ms Anna Wong and Delhi 2010 Commonwealth Games Organising Committee Secretary General Mr Lalit Bhanot will preside over the closing ceremony on Saturday, July 10.
Malaysia will take on Sri Lanka in the final of the competition. The Sri Lankan eves caused a major upset when they beat Singapore 55-47 (14-13, 15-12, 13-11, 13-11) in the second semi-final. India will play Singapore in the 3/4th place playoff on the final day of the competition on Saturday.
In the earlier fixture, Hong Kong registered a narrow victory over Thailand in a thrilling contest. Hong Kong won 58-57 (13-11, 13-17, 13- 18, 19-11).
The 3/4th place playoff will start at 2.30 pm while the final match will begin at 4.30 pm IST.
Netball Federation of India President Mr Gurbir Singh, Asian Netball Association President Ms Anna Wong and Delhi 2010 Commonwealth Games Organising Committee Secretary General Mr Lalit Bhanot will preside over the closing ceremony on Saturday, July 10.
Monday, July 5, 2010
Thursday, July 1, 2010
कॉमनवेल्थ खेल : पानी नहीं, शराब पीजिये जनाब ! --पुनीत कुमार
जी हाँ दोस्तों, भारत की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत और इन बढ़ते हुए शराब के ठेकों को देखकर तो ऐसा लगता है कि हमें अपने मेहमानों का स्वागत पानी से नहीं शराब से करना होगा......
जैसे जैसे कॉमनवेल्थ खेल नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे हमारी दिल्ली में पानी की किल्लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
और यह किल्लत हो भी क्यों न जहाँ-जहाँ दिल्ली के इलाको में पानी भरपूर आता है, वहां पानी को बेदर्दी से बर्बाद किया जा रहा है. और जिन इलाकों में पानी कभी-कभी आता है, वहां के लोग पानी को देखकर ऐसे बौखला जाते है कि वे पानी भरना भूल कर पानी के लिए एक दूसरे का खून बहाने लगते हैंऔर इन सब के बीच पानी बेचारा नालियों में बह रहा होता है
एक ओर पानी की यह स्थिति है वहीं दूसरी ओर समाचार यह है कि हमारी दिल्ली की माननीया मुख्यमंत्री जी अब दिल्ली में शराब के ठेकों को और बढाने में लगी हुई है
पहले से ही दिल्ली में हर कोस के बाद इतने शराब के ठेके है, और इनके बढ़ जाने के बाद तो पूरी दिल्ली में पानी मिले न मिले लेकिन शराब जरूर मिला करेगी. और अगर जल्द ही इस पानी की किल्लत को दूर ना किया गया तो, कहीं ऐसा न हो कि पूरी दिल्ली शराब के नशे में हमारे मेहमानों का स्वागत करें
वैसे देखा जाये तो, हमें पानी मिले न मिले लेकिन हमारे मेहमानों को पानी जरुर मिल जायेगा. मगर गौर करने वाली बात यह है कि कहीं मेहमानों को पानी पीते देख दिल्ली वाले उनके पीछे ऑटोग्राफ लेने के लिए तो नहीं, बल्कि पानी छीनने के लिए उनके पीछे न भाग पड़े ..........
इसलिए माननीया मुख्यमंत्री जी सबक ले लीजिये और यह मान लीजिये कि दिल्ली वासियों की प्यास इन शराब के ठेकों से नहीं, बल्कि पानी से ही बुझेगी. और दिल्ली वालो को भी समझना चाहिए है कि पानी को बर्बाद होने से रोके, नहीं तो जल्द ही सब शराब से भरे जाम लेकर घूमेंगे और कहते फिरेंगे..
और एक हो जाये....हिच्च...हिच्च....चीअर्स....
Subscribe to:
Posts (Atom)