Search This Blog
Wednesday, April 21, 2010
क्या आप जानते हैं?राष्ट्रमंडल खेलों की कुछ रोचक जानकारी../सन्नी कुमार
खेल की नींव 1911 में जांर्ज पंचम के राज्याभिषेक के समय पड़ी राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 4 खेलो में मुक्केबाजी, कुश्ती, तैराकी और दौड़ में 4 देशो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन ने भाग लिया .उसके बाद 1930 हैमीलटन कनाडा से राष्ट्रमंडल खेलो का शुभारंभ हुआ जिसे ब्रिटिश एम्पायर गेम के नाम से जाना गया. अब तक केवल 6 ही ऐसे राष्ट्र (ऑस्ट्रेलिया कनाडा इंग्लॅण्ड न्यूज़ीलैंड स्कॉट्लैंड और वेल्स) है जिन्होंने शुरू से अब तक के सभी प्रतिस्पर्धाओ में भाग लिया है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
wah kya baat hai..
ReplyDeleteInteresting and valuable information , keep it up
ReplyDelete