Search This Blog
Sunday, April 11, 2010
Aquatics/Sunny Kumar
एक्वेटिक्स(Aquatics)पानी में खेले जाने वाला खेल है
इसके अंतर्गत बहुत से खेल शामिल हैं जैसे तैराकी(Swimming), वाटर पोलो(Water polo),रेस्क्यू स्विमिंग(Rescue swimming), सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग(Synchronized swimming),वाटर एरोबिक्स (Water aerobics),वाटर जिम्नास्टिक(Water gymnastics), साईंक्रोनाइस्ड डाइविंग(Synchronized diving), डाइविंग (Diving), वोबोबा (Waboba), आधुनिक पेंटाथ्लान (Modern pentathlon), स्नोर्कर्लिंग (Snorkeling) आदि आते है
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में एक्वेटिक्स के तहत गोताखोरी(Diving), तैराकी(Swimming), सिंक्रोनाइज्ड तैराकी (Synchronized swimming), स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी
डाइविंग राष्ट्रमंडल में 1930 से लगातार खेला जा रहा है
इसमें खिलाडी को निर्धारित ऊँचाई से कलाबाजी करते हुए नीचे कूदना होता है
राष्ट्रमंडल के इस खेल में कनाडा ने सबसे ज्यादा पदक 99 पदक (29 स्वर्ण 35 रजत 35 कांस्य) प्राप्त किये है
तैराकी एक सामान्य प्रतियोगिता है जिसमे एक तय दूरी को कम से कम समय में तैर कर पार करना होता है
तैराकी राष्ट्रमंडल का एक मुख्य खेल है जो 1930 से लगातार राष्ट्रमंडल में बना हुआ है
तैराकी में पदकों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है जिसने 557 पदक (237 स्वर्ण 170 रजत 150 कांस्य) अर्जित किये है
सिंक्रोनाइस्ड तैराकी राष्ट्रमंडल खेलो में एक वैकल्पिक खेल के तौर पर खेला जाता है जो अब तक केवल दो बार 1986 और 2006 में खेला गया है
यह खेल तैराकी, नृत्य और तैराको के लय का मिश्रित रूप है जिसमे प्रतियोगियों को एक धुन पर पानी में करतब करना और थिरकना होता है इस खेल में पदको की रेस में कनाडा 4 स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर है
दिल्ली में एक्वेटिक्स के सभी मुकाबले डाँ श्याम प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग काम्प्लेक्स में आयोजित किये जाएंगेइसे तालकटोरा स्वीमिंग पूल के नाम से भी जाना जाता है
स्विमिंग 4 से 9 अक्टूबर, सिंक्रोनाइस्ड तैराकी 6 से 7 और डाइविंग 10 से 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे
1. तैराकी :19-19 स्पर्धाएँ(महिला एवं पुरूष वर्ग)
2. डाइविंग 3-3 स्पर्धाएँ(महिला एवं पुरुष)
3. सिंक्रोनाइज्ड डाईविंग 2 स्पर्धाएँ(एकल एवं युग्म)
4. सिंक्रोनाइज्ड तैराकी 2 स्पर्धाएँ(एकल एवं युग्म)
स्पर्धा वर्ग संख्या वर्ग
फ्रीस्टाईल 7 50 m, 100 m, 200 m, 400 m, 1500 m, 4 x100 m, 4x200 m
बैक स्ट्रोक 3 50 m, 100 m, 200 m
ब्रेस्ट स्ट्रोक 3 50 m, 100 m, 200 m
बटरफ्लाई 3 50 m, 100 m, 200 m
मेडले 3 200 m Individual, 400 m Individual, 4x100 m
पदक स्वर्ण रजत कांस्य
पुरुष 24 24 24
महिला 26 26 26
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment