Search This Blog
Sunday, April 11, 2010
बैडमिन्टन (Badminton)/Sunny Kumar
बैडमिन्टन (Badminton) को राष्ट्रमंडल खेलो में 1966 में शामिल किया गया था
उसके बाद से यह खेल प्रत्येक राष्ट्रमंडल खेल में शामिल है
यह रैकेट और चिड़िया से खेले जाने वाला खेल है जिसे एक समय में 2 या 4 व्यक्ति खेलते है
इस खेल में प्रयोग होने वाली चिड़िया का वज़न 4.8 ग्राम से 5.2 ग्राम तक होता है
इसके पूरे कोर्ट की लम्बाई 44 फीट और चौड़ाई 20 फीट होती है परन्तु एकल स्पर्धा के लिए चौड़ाई घटाकर 17 फीट कर दी जाती है
कोर्ट के बीचोबीच एक नेट लगा होता है जो कोर्ट को दो समान भागों में बाँटता है जिसकी उँचाई किनारों पर 5 फीट 1 इंच और बीच में 5 फीट होता है
भारत ने बैडमिन्टन में पहला पदक 1966 में ही प्राप्त किया
दिनेश खन्ना ने पुरूष एकल में 1966 में कांस्य पदक जीता था
वही 1978 में प्रकाश पदुकोण ने पुरूष एकल में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक जीता
साथ ही 1982 में सैयद मोदी ने पुरूष एकल में भारत के लिए अभी तक का दूसरा स्वर्ण पदक अर्जित किया
बैडमिन्टन में भारत ने अभी तक कुल 11 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 7 कांस्य ) प्राप्त किये है
1998 में भारत ने बैडमिन्टन में 4 पदक प्राप्त किये
दूसरी ओर बैडमिन्टन की अंक तालिका में 93 पदको (34 स्वर्ण, 27 रजत, 32 कांस्य) के साथ इंग्लॅण्ड सबसे ऊपर बना हुआ है इस समय भारत की ओर से सायना नेहवाल , चेतन आनंद ज्वाला गुट्टा, अनुप श्रीधर अच्छा खेल रहे है
कोच गोपी चंद को विश्वास है कि हम राष्ट्रमंडल खेलो में अच्छा करेंगे
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल उत्सव में बैडमिन्टन को पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल के अंतर्गत खेला जाएगा
इस खेल का आयोजन 4 से 14 अक्टूबर को दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good information mam
ReplyDeletethanks & Regards
s.p.gautam
keep it up buddy..
ReplyDelete